Home Uncategorized अलवर गैंगरेप के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी –...

अलवर गैंगरेप के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी – सीएम गहलोत

0

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि अलवर गैंगरेप केस के आरोपियों के खिलाफ सात दिन में चालान पेश कर दिया जाएगा। पीड़िता को नौकरी दी जाएगी। अलवर को 2 पुलिस जिलों में बांटा जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि अलवर गैंगरेप केस के आरोपियों के खिलाफ सात दिन में चालान पेश कर दिया जाएगा। पीड़िता को नौकरी दी जाएगी। अलवर को 2 पुलिस जिलों में बांटा जाएगा। यहां अलवर शहर व अलवर ग्रामीण दो पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए जाएंगे।सीएम गहलोत ने ये घोषणाएं गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के थानागाजी दौरे के दौरान की, राहुल गांधी ने थानागाजी आकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की। उसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में सीएम गहलोत ने कहा कि अलवर गैंगरेप के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। अलवर को दो पुलिस जिलों में बांटकर दो पुलिस अधीक्षक लगाए जाएंगे। पीड़िता को नौकरी देने के प्रबंध किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ मामले में धरने-प्रदर्शनों का दौर भी जारी है। आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके तहत राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर्स को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। राजधानी जयपुर में भी कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकतार्ओं ने सरकार का पुतला जलाया।