Home विदेश आसमान में उड़ रहे विमान का पायलट हुआ बेहोश, 5500 फीट पर...

आसमान में उड़ रहे विमान का पायलट हुआ बेहोश, 5500 फीट पर था विमान

0

कैनबरा। आॅस्ट्रेलिया में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाऐंगे। आसमान में उड़ रहे विमान का पायलट बेहोश हो गया। इसी दौरान विमान के पास से एक अन्य हवाई जहाज गुजरा गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और पायलट विमान को सुरक्षित लैंड कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एडिलेड एयरपोर्ट क्षेत्र में उड़ रहे एक विमान के पायलट को कुछ देर में बेहोशी छा गई। हांलाकि पायलट ने विमान को आॅटोमोड में कर दिया था। जिसके चलते विमान आसमान में गोते लगाता रहा। बाद में विमान चालक विमान लेकर पैराफील्ड एयरपोर्ट पर उतर गया। आॅस्ट्रेलिया ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में इसे गंभीर बताया है। जानकारी सामने आई है कि विमान उड़ाने वाला ट्रेनी पायलट रात में ठीक से सो नहीं पाया था और उड़ान से पहले नाश्ता भी नहीं किया था। वह सर्दी से भी परेशान था। ऐसे में उसने विमान को आॅटो मोड में कर दिया। यह विमान स्कूल फ्लाइट ट्रेनिंग एडिलेड का एक विमान था। विमान 5500 फीट पर था। उसे स्कूल फ्लाइट ट्रेनिंग एडिलेड का ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था।