Home Uncategorized फिल्म भारत का नया गाना हुआ रिलीज, दर्शा रहा सलमान और कटरीना...

फिल्म भारत का नया गाना हुआ रिलीज, दर्शा रहा सलमान और कटरीना की खूबसूरत केमिस्ट्री

0

सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत का नया गाना ऐथे आ आज रिलीज हुआ है। गाने में सलमान खान और कटरीना को नाचते देखा जा सकता है। शादी के माहौल का गाना है, जिसकी बीट्स बढ़िया हैं। इसी गाने में सुनील ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए गीत स्लो मोशन और चाशनी के बाद, अब फिल्म के निमार्ताओं ने एक और सिजलिंग गाना पेश किया है। इस गाने में सलमान खान की मूंछ दबंग के पांडेजी की याद दिला रही हैं। सलमान खान और कटरीना कैफ, दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री को दर्शाता यह गाना ऐथे आ अक्सा सिहं, कमाल खान और नीति मोहन का गाया हुआ है। कुछ दिन पहले रिलीज किए गए गीत चाशनी में भी सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इससे पहले निर्देशक अली अब्बास जफर ने गाने के रिलीज की घोषणा करते हुए कहा था इस गाने में सलमान और कटरीना के बीच प्यारभरी प्रेम कहानी देखने मिलेगी। यह गाना एनर्जी और कोमलता से भरपूर है। ऐथे आ एक नया वेडिंग सॉन्ग है जिसे सलमान और कटरीना पर बिल्कुल नए तरीके से फिल्माया गया है। साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक भारत में अली अब्बास जफर, सलमान खान और कटरीना कैफ तीनों ही तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। भारत में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल हैं। हाल ही में रिलीज किए गए ट्रेलर में, इतिहास के पन्नों का संदर्भ लेते हुए सलमान की कहानी के छह दशकों को दिखाया गया है। इस कहानी को देश की विकास यात्रा से भी जोड़ा गया है। अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी-सीरीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज होगी।