Home Uncategorized दूसरी पार्टियों से पैसे और कंबल ले लेना लेकिन बूथ पर झाड़ू...

दूसरी पार्टियों से पैसे और कंबल ले लेना लेकिन बूथ पर झाड़ू का ही बटन दबाना- मुख्यमंत्री केजरीवाल

0

लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में पूरे दमखम से अभियान चलाया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में आप विधायकों ने रोड शो निकाला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ दक्षिणी दिल्ली में आप प्रत्याशी राघव चड्ढा व दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में प्रत्याशी दिलीप पांडेय के लिए रोड शो किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविवार दिन में गर्मी बहुत होगी, लेकिन आलस मत करना और वोट देने पोलिंग बूथ तक जाना। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि चुनाव की एक रात पहले दूसरी पार्टियां पैसे बांटेंगी और कंबल देंगी। केजरीवाल ने सलाह दी कि यह आम मतदाताओं का पैसा है, इसे ले लेना और कह देना कि उन्हें वोट करेंगे, लेकिन बूथ पर झाड़ू का ही बटन दबाना। दूसरी तरफ गोपाल राय ने प्रधानमंत्री के बुधवार के भाषण पर कहा कि जुमलेपंथियों को भी अब नाकामपंथी दिखाई दे रहे हैं, उनके काम नहीं। वहीं, कांग्रेस को वोट काटने वाली पार्टी बताया। साथ ही अपील की कि लोगों को सावधान रहकर भाजपा को हराने के लिए आप को वोट देना है। इससे दिल्ली सरकार के काम को रफ्तार मिलेगी और दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगा। आम आदमी पार्टी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली प्रत्याशी दिलीप पांडेय ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर हमला बोला। आप कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए दिलीप पांडेय ने कहा कि एक पार्षद की ओर से लिखा एक पत्र मिला है। इसमें सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष की मांग पर घिनौनी हरकत का खुलासा हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा में पद पाने के लिए महिलाओं को अपनी सेवा देनी पड़ती है।