Home Uncategorized 12 को इंदौरे आएंगे पीएम मोदी, सभा को करेंगे संबोधित, ग्वालियर पहुंचेंगे...

12 को इंदौरे आएंगे पीएम मोदी, सभा को करेंगे संबोधित, ग्वालियर पहुंचेंगे राहुल गांधी

0

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को इंदौर आएंगे। वे दशहरा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर संभाग में उनकी यह तीसरी सभा होगी। पिछले महीने वे धार की चुनावी सभा में शामिल हुए थे। 12 मई को दोपहर तीन बजे वे दिल्ली से आकर पहले खंडवा जाएंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे इंदौर की सभा में शामिल होंगे। भाजपा ने इंदौर में सभा के अलावा उनके रोड शो की तैयारी भी की है। भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने बताया कि सभा के अलावा हमने बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो की अनुमति भी प्रशासन से मांगी है। सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। देपालपुर, राऊ और सांवेर से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे। उधर, बुधवार दोपहर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इंदौर आकर खाचरौद के लिए रवाना होंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को ग्वालियर क्षेत्र के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। वे भिंड में पहली चुनावी सभा लेंगे और इसके बाद मुरैना पहुंचेंगे। ग्वालियर में वे शाम को पहुंचेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी गुरुवार को भी सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 11 मई को शुजालपुर, धार और खरगोन में चुनावी सभाएं लेंगे। सागर संसदीय क्षेत्र के बीना में 9 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा में 50 हजार से अधिक लोगों को लाने की तैयारी है। मंगलवार को खुरई में पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के निवास पर हुई जिला कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को यह लक्ष्य दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने खुरई के कांग्रेस कार्यकतार्ओं की तारीफ करते हुए कहा कि विषम परिस्थतियों में उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा। बीना में 50 हजार लोगों को लाकर हमें सागर की सभा का जवाब देना होगा। लोकसभा क्षेत्र प्रभारी चंद्रिकाप्रसाद द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जितने भी कांग्रेस कार्यकतार्ओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, वे आचार संहिता हटते ही वापस लिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा कि जिस पोलिंग बूथ से अधिक मतों से जीतेंगे, वहां के कांग्रेसजनों के काम प्राथमिकता से होंगे। पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही खुरई भय मुक्त हो गया है