Home Uncategorized सीएम गहलोत ने अक्षय तृतीया पर ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

सीएम गहलोत ने अक्षय तृतीया पर ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

0

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने अधिकारिक ट्वीटर से ट्वीट करते हुए अक्षय तृतीया पर शुभकामनाएं दी। उन्होने लिखा -भारतीय संस्कृति में सृजन एवं शुभारम्भ की पावन तिथि अक्षय तृतीया पर हार्दिक शुभकामनाएं ।इस पावन दिवस पर बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने तथा बच्चों को उनके बचपन को जीने का अधिकार देने के लिए समाज में वातावरण बनाने की महत्ती आवश्यकता है। सभी सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों, समस्त जनप्रतिनिधियों तथा समाज के आम गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से मिटाने के प्रयासों में सहभागी बनें ताकि बालक-बालिकाओं के सुखद भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो।