Home Uncategorized वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत पर...

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत पर किया कटाक्ष

0

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तीखा तंज किया है और कहा है कि कांग्रेस के लिए आदर्श आचार संहिता के नियम भी अलग-अलग हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के रोजमर्रा के आरोपों को याद दिलाते हुए यह बात कही है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री को लगातार चोर कह रहे हैं, लेकिन कोई भी आदर्श आचार संहिता इसे नहीं रोक रही है। कांग्रेस को इसमें आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन होने का आभास नहीं हुआ। दूसरी ओर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की विरासत को भ्रष्ट नंबर-एक कह दिया तो कांग्रेस इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने का हल्ला मचाने लगी। यही नहीं इसकी शिकायत करने चुनाव आयोग भी पहुंच गई। कांग्रेस के इस दोहरे चरित्र पर कटाक्ष करते हुए जेटली ने कहा कि क्या अब देश में आदर्श आचार संहिता भी दो गई है, एक में प्रधानमंत्री को चोर कहना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाता है, वहीं दूसरी और पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्ट नंबर-एक कहना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। भाजपा पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों को सही ठहरा चुकी है। रविवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुए बोफोर्स समेत तमाम घोटाले की फेहरिस्त पेश की थी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में हुए इन घोटालों से कोई इन्कार नहीं कर सकता है। जांच के दौरान ओक्टावियो क्वात्रोची के लंदन स्थित बैंक खाते में रिश्वत की रकम पहुंचने के सबूत भी मिल गए थे और उस बैंक खाते को सीज करा दिया गया था। लेकिन बाद में संप्रग सरकार के दौरान उस खाते को फिर से डी-फ्रीज करा दिया गया ताकि क्वात्रोची घोटाले की रकम निकाल सके ।