Home Uncategorized यो यो हनी सिंह ने की साल की सबसे बड़ी घोषणा, करेंगे...

यो यो हनी सिंह ने की साल की सबसे बड़ी घोषणा, करेंगे दुनिया की सैर

0

मुंबई । रैपर यो यो हनी सिंह इस साल दुनिया की सैर करेंगे। उन्होंने साल की सबसे बड़ी घोषणा कर के एक बार फिर अपने प्रशंसकों को जिज्ञासु कर दिया है। हनी सिंह ने कहा- मैं बड़ी घोषणा करना चाहता हूं कि इस साल दुनिया की सैर पर निकलूंगा। पांच साल के अंतराल के बाद यह मेरा पहला विश्व दौरा होगा। इस वर्ल्डटूर के दौरान मेरी टीम में आए नए कलाकारों के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। यो यो हनी सिंह का 21 दिसंबर को टी-सीरीज के तहत रिलीज किया गया गाना मखना दर्शकों के बीच धूम मचाने में कामयाब रहा था। यह सिलसिला यही नहीं थमा, हाल ही में उन्हें इस गीत के लिए बेस्ट नॉन-फिल्मी सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया था। इतना ही नहीं, यो यो हनी सिंह अपने चार्टबस्टर गीत दिल चोरी के लिए सॉन्ग आॅफ द ईयर का पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं।