Home Uncategorized मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पिछले पांच साल...

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पिछले पांच साल में उन पर नौ बार हुए हमले

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की घटना पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा है कि पिछले पांच साल में उन पर नौ बार हमले हुए हैं। 70 साल के इतिहास में इस तरह किसी भी मुख्यमंत्री पर हमला नहीं हुआ है। दिल्ली अकेला राज्य है, जिसके मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी और सरकार के पास है। मुझ पर अगर फिर हमला होता है, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी केंद्र की भाजपा सरकार की होगी। रविवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि देश के लिए मेरी जान चली जाए तो भी मुझे कोई गम नहीं। मौके पर मोदी समर्थकों से अपील है कि देश की सोचो किसी व्यक्ति को देश से बड़ा नहीं करो। केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री पर हमला हो जाता है और केंद्र सरकार कहती है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। केजरीवाल ने पूछा कि ऐसी कौन सी चीज है जिसको ये लोग दबाना चाहते थे। हमला करने वाले की पत्नी ने कहा कि वो मोदी जी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता था। पिछले एक हफ्ते में मैंने क्या कह दिया जिससे प्रधानमंत्री विचलित हो गए। क्या हुआ कि जिससे उनको मुझ पर हमला करवाने के लिए इस शख्स को भेजना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल मैं हर इंटरव्यू में ये प्रश्न उठा रहा हूं कि प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के बीच में आखिर क्या रिश्ते हैं। मुझे लगता है कि ये प्रश्न उठाने की वजह से मुझ पर हमला कराया गया है। मोदी कह रहे हैं कि हमने आतंकवादियों के घर में घुस कर मारा और पाकिस्तान के पीएम कह रहे हैं कि उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ। बहुत खतरनाक खेल चल रहा है। ये साजिश है। जो भी मोदी के खिलाफ बोलेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो कोई मुख्यमंत्री ही क्यों ना हो। केजरीवाल ने कहा कि उन पर हुए हमले से पहले ही दिल्ली पुलिस का बयान भाजपा हेडक्वार्टर में तैयार कर लिया गया था। हमले के पहले सारी तैयारी कर ली गई थी। दिल्ली पुलिस का बयान कहता है कि थप्पड़ मारने का आरोपी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता था। जबकि जिस इलाके में आरोपी रहता है वहां लोग उसे भाजपा समर्थक परिवार के रूप में जानते हैं। दिल्ली पुलिस का बयान कहता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आर्मी के खिलाफ जो बातें कहीं, वो उससे नाराज था। जबकि हमने आज तक सेना का कोई अपमान नहीं किया। हम तो आर्मी की बहुत इज्जत करते हैं। आर्मी का जो अपमान मोदी जी ने किया है वैसा आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है।