Home Uncategorized सुनील ग्रोवर बहुत ही टैलेंटेड कलाकार है- सलमान खान

सुनील ग्रोवर बहुत ही टैलेंटेड कलाकार है- सलमान खान

0

नई दिल्ली। सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म भारत के ट्रेलर को बहुत प्यार मिला है। बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने पर अच्छी खासी कमाई करने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा फैंस सुनील ग्रोवर को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। छोटे पर्दे पर गुत्थी का किरदार निभाकर बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले सुनील को देखने का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत एक मशहूर कोरियन फिल्म का रीमेक है और इस फिल्म के बैकड्रॉप में भारत-पाक विभाजन की कहानी भी है। दिशा पाटनी और कटरीना कैफ जैसे सितारे भी मौजूद हैं। एक कारण और भी है जो लोगों के लिए काफी उत्सुकता पैदा कर रहा है और वो है सुनील ग्रोवर। उनके फिल्म में आने से फिल्म की सफलता के चांसेस बेहतर हो चुके हैं। हाल ही में सलमान और कटरीना ने फिल्म प्रमोशन्स के दौरान सुनील ग्रोवर के बारे में बात भी की। सुनील को लेकर बात करते हुए सलमान ने कहा, सुनील बहुत ही टैलेंटेड कलाकार हैं। वो जिस किसी का किरदार निभाते हैं, उसमें पूरी तरह से ढल जाते हैं। वो मिमिक्री नहीं करते बल्कि उस किरदार को अपना लेते हैं। ना ही वो वल्गर कॉमेडी करते हैं। चाहे वो डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल निभा रहे हो या फिर गुत्थी का या कहें कि धर्मेंद्र या अमिताभ बच्चन का किरदार, वो उसके साथ पूरा न्याय करते हैं। वही कटरीना ने सुनील के बारे में बात करते हुए कहा कि शूट के दौरान कुछ दिन ऐसे होते थे जब हमें सेट पर सुबह 8 बजे आना होता था और सलमान के लिए इंतजार करना पड़ता था। उस दौर में मेरे और सुनील ग्रोवर के बीच काफी बातचीत होती थी। उस दौरान मुझे पता चला कि सुनील ना केवल टैलैटेंड हैं बल्कि उन्हें चीजों को लेकर काफी जानकारी भी है। उन्हें कल्चर, किताबों को लेकर काफी आइडिया है और आप उनसे किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते हैं और उनके साथ टाइम बिताना काफी मजेदार है। इस पर सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि अगर आपको सुनील ग्रोवर कहीं मिलते हैं तो आप उनसे किसी भी विषय पर बात कर सकते हैं क्योंकि कटरीना कैफ ने ऐसा कहा है। वो हमारे गुरू है। अंतयार्मी हैं और उन्हें सब चीजों की जानकारी है। इस बात पर कटरीना हंसने लग जाती हैं।