Home Uncategorized किंग्स इलेवन पंजाब के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स की कड़ी चुनौती, जीतने वाली...

किंग्स इलेवन पंजाब के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स की कड़ी चुनौती, जीतने वाली टीम के लिए प्लेआॅफ में पहुंचने के अवसर बनेंगे

0

 

मोहाली। आईपीएल 2019 में ग्रुप स्टेज के अंतिम दौर में महत्वपूर्ण मुकाबले हो रहे हैं। शुक्रवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स की कड़ी चुनौती होगी। प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो की स्थिति वाला मैच होगा। जो भी टीम मैच जीतेगी, उसके लिए प्लेआॅफ में पहुंचने के अवसर बने रहेंगे, वहीं हारने वाली टीम के लिए के लिए उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। दोनों टीमों के 5-5 जीत से 10-10 अंक हैं, ऐसे में दोनों के लिए प्लेआॅफ में पहुंचने के अवसर खुले हुए हैं। नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को अपने अंतिम दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई को 34 रनों से हराया। कोलकाता की बल्लेबाजी भी जमकर चली थी और उसे कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 45 रनों से हराया था। पंजाब की बल्लेबाजी एक बार फिर क्रिस गेल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर निर्भर करेगी जो लगातार लगभग हर मैच में रन बना रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में कप्तान आर अश्विन खुद लीड कर रहे हैं। उनके अलावा मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन भी उपयोगी साबित हुए हैं। केकेआर के खिलाफ पंजाब मुजीब उर रहमान की जगह किसी आॅलराउंडर को टीम में जगह दे सकते हैं। इधर केकेआर की ओर से शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, कप्तान दिनेश कार्तिक सभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में कार्तिक ने गिल से पारी की शुरूआत कराई और गिल ने उम्दी बल्लेबाजी की। मोहाली गिल का घरेलू मैदान है, ऐसे में गिल से एक बार फिर उम्मीद है। गेंदबाजी में रसेल के अलावा सुनील नरेन और हैरी गार्नी अच्छा खेले थे, ऐसे में उनसे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।