Home Uncategorized क्रिकेट के जरिए लोगों की जिंदगी में खुशियां लाई जा सकती हैं...

क्रिकेट के जरिए लोगों की जिंदगी में खुशियां लाई जा सकती हैं पर राजनीति के जरिए लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया जा सकता है – गौतम गंभीर

0

 

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने कहा कि क्रिकेट से राजनीति का सफर बेहद चुनौती भरा है, उनकी मानें तो क्रिकेट के जरिए लोगों की जिंदगी में खुशियां लाई जा सकती हैं पर राजनीति के जरिए लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया जा सकता है। गौतम ने बताया कि राजनीति में आने के पीछे 2 लोगों का अहम रोल है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें पॉजिटिव सोच देते हैं, क्योंकि जिस तरीके से पीएम ने देश के लिए काम किया है, वह कहीं न कहीं आज के युवा को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करता है। वहीं, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल जो कि लोगों में नेगेटिव सोच देते हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने साढ़े 4 साल में दिखा दिया कि उन्होंने सिर्फ दिल्ली की जनता को उल्लू बनाने के अलावा कुछ नहीं किया। अरविंद केजरीवाल लोगों को इमोशनल फूल बनाकर राजनीतिक फायदा ले रहे हैं। गौतम ने कहा पूर्वी दिल्ली को लेकर हमारा एक विजन है कि हम दिल्ली को एक बेहतर दिल्ली बनाएंगे, जिसमें शुद्ध पर्यावरण और स्वच्छ दिल्ली होगी। बीजेपी नेता ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल पार्किंग और साफ पानी के लिए काम करेंगे। वहीं, आप उम्मीदवार आतिशी पर निशाना साधते हुए गौतम ने कहा आम आदमी पार्टी सिर्फ ब्लेम गेम कर रही है। मेरे पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड है और मैं किसी भी डिबेट से भाग नहीं रहा हूं। बल्कि मैंने केजरीवाल को चुनौती दी है कि वे उनके साथ खुले में बहस करने के लिए तैयार हैं। गौतम ने कहा कि मैं किसी चीज से डरता नहीं हूं और न ही डरूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने पीछे से गोलियां चलाने वाली राजनीति न सीखी है और न ही मैं ऐसे प्रोफेशन से आया हूं। बीजेपी प्रत्याशी की माने तो मैं आमने- सामने की लड़ाई करने में विश्वास रखता हूं। गौतम के अनुसार, आप पार्टी के पास अपना कोई वीजन नहीं है और न ही उसने कोई काम किया है। इसीलिए अब वह पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग के पीछे अपनी नाकामियों को छुपा रही है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली के आरोप पर उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद उन्हें खुद पता चल जाएगा कि कौन पॉलिटिकल टूरिज्म के लिए आया है। मैं दिल्ली का लड़का हूं और दिल्ली की सेवा करने आया हूं। गौतम ने कहा कि हमारी लड़ाई न ही आप से है और न ही कांग्रेस से। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपना विजन को पूरा करने आया हूं। इसलिए हम झूठे वादे नहीं करेंगे और न ही उनके पीछे छुपेंगे। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि 23 मई को मैन आॅफ द मैच मोदी जी को ही मिलेगा। बीजेपी पिछले बार से भी ज्यादा सीटों से जीतेगी।