Home Uncategorized हम प्लेआॅफ या किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे,...

हम प्लेआॅफ या किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे, हमारा ध्यान अगले दो मैचों पर है – कुणाल पांड्या

0

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में दो टीमें प्लेआॅफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं, जबकि बाकी दो बचे स्थान के लिए पांच टीमों में टक्कर है। तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस मजबूत स्थिति में है, लेकिन अभी प्लेआॅफ में पहुंचा नहीं है। हालांकि टीम के आॅलराउंडर कुणाल पांड्या का मानना है कि टीम का ध्यान प्लेआॅफ के बारे में सोचने पर नहीं बल्कि बचे दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन पर है। मुंबई इंडियंस इस समय 12 मैच में 14 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा जो इतने ही मैच में 12 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। टीम के लिए 12 मैच में आठ विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, यह सीजन हमारे लिए काफी अच्छा रहा, 12 मैचों के बाद हमारे नाम पर 14 प्वॉइंट्स हैं और हम काफी करीब हैं जबकि अभी दो मैच बचे हुए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूनार्मेंट में अब तक 167 रन बनाए हैं। कुणाल ने कहा, मुझे लगता है हम प्लेआॅफ या किसी और अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे। हमारा ध्यान अगले दो मैचों पर है, जो लीग मैच हैं। हम इन दोनों मैचों में अच्छा करना चाहते है, फिर देखेंगे कि प्लेआॅफ की क्या स्थिति है। सनराइजर्स हैदराबाद के बाद टीम आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।