Home Uncategorized लोकसभा चुनाव 2019 – पीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या जायेंगे...

लोकसभा चुनाव 2019 – पीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या जायेंगे मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी होगे मौजूद

0

 

अयोध्या। लोकसभा चुनाव के लिए आज पूरे देश की नजर भगवान राम की नगरी अयोध्या पर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां जनसभा करेंगे। रैली स्थल रामजन्मभूमि से 28 किमी दूर है। वह यहां करीब एक घंटा बिताएंगे। मोदी फैजाबाद, अंबेडकरनगर और कौशांबी में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम बनने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अयोध्या जा रहे हैं। उनके अलावा महागठबंधन के नेता अखिलेश यादव और मायावती की संयुक्त रैली भी आज अयोध्या में होगी। योध्या और इससे जुड़ी सीटों पर पांचवें चरण में 6 मई, सोमवार को वोटिंग है। मोदी की रैली की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। बीते रविवार को भाजपा नेता और साधु-संत रैली स्थल पर पहुंचे थे और भूमिपूजन किया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10.50 बजे अयोध्या में मयाबाजार में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 11 बजे से 11.40 तक जनसभा स्थल पर उनकी मौजूदगी होगी। 11.45 बजे सभा स्थल से सड़क मार्ग से होते हुए हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से पीएम कौशांबी के लिए प्रस्थान करेंगे। कौशांबी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मोदी भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका हेलीकाप्टर 1:05 बजे भवंस मेहता पीजी कॉलेज में उतरेगा। नजदीक ही बने सभास्थल पर 1:15 बजे पहुचेंगे। जनसभा संबोधित कर वे दो बजे प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण (7 राज्य, 51 सीट), अधिसूचना की तारीख 10 अप्रैल (बुधवार), नामांकन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल (गुरुवार) , नामांकन की छंटनी 20 अप्रैल (शनिवार) , मतदान 6 मई (सोमवार), बिहार (5 सीट) सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर। जम्मू और कश्मीर (2 सीट) अनंतनाग लद्दाख । झारखंड (4 सीट) कोडरमा, रांची, खुंटी, हजारीबाग । मध्य प्रदेश (7 सीट) टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल । राजस्थान (12 सीट) गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर। उत्तर प्रदेश (14 सीट) धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा। पश्चिम बंगाल (7 सीट) बंगाण, बैरकपुर, हावड़ा, उलेबरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग