Home Uncategorized तैमूर अली खान भी आज मम्मी करीना कपूर खान के साथ पहुँचे...

तैमूर अली खान भी आज मम्मी करीना कपूर खान के साथ पहुँचे पोलिंग बूथ

0

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत आज सोमवार 29 अप्रैल को हो रहे मतदान में बॉलीवुड के फिल्मी सितारों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते देखा गया। देश के नौ राज्यों में जिन 71 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें महाराष्ट्र की 17 सीटें शामिल हैं और मुंबई की सभी छह सीटें। हाल के वर्षों में मतदान के प्रति फिल्मी सितारों का मतदान के प्रति न सिर्फ रुझान बढ़ा है बल्कि वो लोगों से भी इस अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पुरजोर अपील करते नजर आये हैं। मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झाँसी यानि कंगना रनौत ने भी आज मुंबई के पैडर रोड इलाके में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया के सुपर स्टार तैमूर अली खान भी आज मम्मी करीना कपूर खान की गोद में बैठ कर पोलिंग बूथ की तरफ रवाना हुए। बाद में करीना ने मीडिया के सामने आ कर अपनी स्याही वाली अंगुली दिखाई । कपूर परिवार हमेशा से ही लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है। ऋषि कपूर, अमेरिका में इलाज करवाने की वजह से इस बार वोट देने नहीं आ सके।