Home व्यापार जियो देगी 600 रुपये में यह कॉम्बो आॅफर, टीवी सर्विस और लैंडलाइन...

जियो देगी 600 रुपये में यह कॉम्बो आॅफर, टीवी सर्विस और लैंडलाइन भी है शामिल

0

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलाइंस जियो अपनी गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को देश के 1,600 शहरों में लॉन्च करेगी। रिलायंस जियो अपने गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ कई सारी और भी सर्विस के साथ प्रवेश कर सकता है। गीगाफाइबर के साथ-साथ टीवी सर्विस और लैंडलाइन शामिल है। जियो गीगाफाइबर 600 रुपये में ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी का कॉम्बो आॅफर देगी। कंपनी से जुड़े लोगों ने इसकी जानकारी दी है। वहीं 1,000 रुपये में कम से कम 40 उपकरणों को जोड़ने का विकल्प मिलेगा। कंपनी की तैयारी जल्द ही जियो गीगाफाइबर की व्यावसायिक शुरूआत करने की है। मौजूदा समय में कंपनी दिल्ली और मुंबई में पायलट परीक्षण के तहत सेवा मुहैया करा रही है। इसके तहत उपभोक्ता से एक बार 4500 रुपये लेकर 100 गीगाबाइट डेटा, 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड से नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इन उपभोक्ताओं को अगले तीन महीने में टेलीफोन और टीवी सेवा को भी जोड़ा जाएगा। इन तीनों सेवा अगले एक साल तक बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।