Home Uncategorized 25 को आएगा आप का घोषणा पत्र, स्थानीय मुद्दों के सहारे चुनाव...

25 को आएगा आप का घोषणा पत्र, स्थानीय मुद्दों के सहारे चुनाव लड़ेगी आप

0

आम आदमी पार्टी एक मई से हर लोकसभा का अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। इसमें स्थानीय मसलों की पहचान कर उसके समाधान की कार्ययोजना पेश की जाएगी। पार्टी पूरी दिल्ली के लिए अपना घोषणा पत्र 25 अप्रैल को जारी करेगी। पार्टी की रणनीति है कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों के सहारे लड़ा जाए। चुनाव को राष्ट्रीय मसलों के इर्द-गिर्द ले जाना आप को ज्यादा फायदेमंद नहीं लग रहा है। फिर, भारी भरकम प्रचार अभियान व नामचीन सेलेब्रिटी को चुनाव प्रचार में बुलाने की भी आप की अपनी सीमा है। ऐसे में उन मसलों की पहचान की जा रही है, जिनसे आम दिल्लीवासी रोजाना जूझता है। गोपाल राय के मुताबिक, एक मई से आप अलग-अलग लोक सभाओं के लिए संकल्प पत्र जारी करना शुरू करेगी। अगले तीन-चार दिन में सभी लोक सभाओं का संकल्प पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसमें स्थानीय स्तर के मसलों की चर्चा होगी। आप पूरी दिल्ली का अपना घोषणा पत्र 25 अप्रैल को जारी करेगी। यह दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा दिलाने के इर्द-गिर्द सिमटा होगा। इसमें सीलिंग, मेट्रो विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि अलग-अलग मसलों पर केंद्र से पैदा की गई कथित अड़चनों का जिक्र होगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि पूर्ण राज्य होने से किस तरह से इन अड़चनों को दूर किया जा सकेगा। इसके अलावा चर्चा इस बात पर भी होगी कि सातों सांसद जीतने के बाद किस तरह से पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में मददगार होंगे।