Home Uncategorized सीएम कमलनाथ बैतूल के दौरे पर, आमसभा को करेंगे संबोधित

सीएम कमलनाथ बैतूल के दौरे पर, आमसभा को करेंगे संबोधित

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में चौथे चरण यानि 29 अप्रैल से मतदान शुरू होगा, जिसको लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का लगातार चुनावी अभियान जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल के दौरे पर रहेंगे, इसके साथ ही चिल्कापुर भैंसदेही और अमला में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह राजधानी में ही प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपी के दौरे पर रहेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर, जबलपुर, मंडला के दौरे पर रहेंगे, ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के नामांकन में शामिल होंगे। इसके साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह आमसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर, मुरैना के दौरे पर रहेंगे और ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के नामांकन में शामिल होंगे, वहीं प्रभात झा भोपाल और राकेश सिंह जबलपुर में रहेंगे।