Home हेल्थ इस एक्टिविटी से पा सकते है बेहतर स्वास्थ्य और लंबी जिंदगी

इस एक्टिविटी से पा सकते है बेहतर स्वास्थ्य और लंबी जिंदगी

0

भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए लोग जिम पर खूब पैसा खर्च कर रहे हैं, फिर भी बेहतर परिणाम सामने नहीं आ रहे। अब उनकी परेशानी चुटकियों में हल हो सकती है। स्वीडन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि साइकिल चलाने से बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही लंबी जिंदगी भी पाई जा सकती है। यह जिम जाने से कहीं ज्यादा फायदेमंद है। स्कॉटहोम के स्वीडिश स्कूल आॅफ स्पोर्ट एंड हेल्थ साइंसेज के एलिन एक्बलोम-बक ने कहा, सीढ़ियां चढ़ना, साइकिल चलाना या पैदल चलना आपको लंबे समय तक जीवित रहने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवनशैली के लिए लोगों को लगता है कि उन्हें जिम जाना चाहिए और कड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिनए ऐसा जरूरी नहीं है। लोगों के लिए दिनभर सक्रिय रहनाए सीढ़ियां चढ़ना, साइकिल चलाना काफी लाभदायक हो सकता है। अध्ययन में 18.74 वर्ष आयु के करीब तीन लाख वयस्क शामिल थे। शोध में कार्डियो रेसपिरेटरी फिटनेस को एक सबमैक्सिमल साइकिल टेस्ट का उपयोग करके मापा गया और इसे अधिकतम आॅक्सीजन अपटेक के रूप में व्यक्त किया गया।