Home Uncategorized लोकसभा चुनाव 2019 का दूसरा चरण, कल होगी वोटिेग, इन सीटो पर...

लोकसभा चुनाव 2019 का दूसरा चरण, कल होगी वोटिेग, इन सीटो पर किया जाएगा मतदान

0

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल, गुरुवार को 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान है। इनमें असम (5) बिहार (5) छत्तीसगढ़ (3) जम्मू-कश्मीर (2) कर्नाटक (14) महाराष्ट्र (10) मणिपुर (1) ओडिशा (5) तमिलनाडु (39) त्रिपुरा (1) उत्तर प्रदेश (8) पश्चिम बंगाल (3) और पुडुचेरी (1) शामिल हैं। (नीचे देखिए पूरा शेड्यूल) दूसरे चरण के लिए मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। दूसरे चरण में तमिलनाडु, मणिपुर, त्रिपुरा और पुड्डुचेरी ऐसे राज्य हैं, जहां की सभी सीटों पर वोटिंग हो जाएगी। 11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। सभी 543 सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। अधिसूचना जारी- 19 मार्च (मंगलवार), नामांकन की आखिरी तारीख- 26 मार्च (मंगलवार), नामांकन की छंटनी- 27 मार्च (बुधवार),मतदान- 18 अप्रैल (गुरुवार), मतगणना- 23 मई (गुरुवार),13 राज्य, 97 सीटें,असम (5 सीट) करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, आॅटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट और नौगांव।बिहार (5 सीट) किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका। छत्तीसगढ़ (3 सीट) राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर। जम्मू-कश्मीर (2 सीट) श्रीनगर, उधमपुर।कर्नाटक 14 सीट, उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसुर,चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार। महाराष्ट्र (10 सीट), बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर। मणिपुर (1 सीट) इनर मणिपुर। ओडिशा (5 सीट), बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलंगीर, कंधमाल, अस्का।पुदुचेरी 1 सीट, पुड्डुचेरी। तमिलनाडु 39 सीट, तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनमएवेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूरएपोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी। त्रिपुरा 1 सीट, त्रिपुरा पूर्व, उत्तर प्रदेश 8 सीट, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी। पश्चिम बंगाल 3 सीट, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज