Home Uncategorized सीएम कमलनाथ ने बिजली कटौती की शिकायतों पर मांगी रिपोर्ट, कहा- किसी...

सीएम कमलनाथ ने बिजली कटौती की शिकायतों पर मांगी रिपोर्ट, कहा- किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी

0

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में हो रही बिजली कटौती की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री और प्रमुख सचिव उर्जा से एक महीने की रिपोर्ट मांगी है। कटौती क्यों की गई इसका कारण भी बताएं। उन्होंने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जाये कि चुनाव के समय ही कटौती की शिकायतों क्यों आ रही है। क्या इसके पीछे कुछ साजिश-षड्यंत्र तो नहीं है। इसकी भी जांच की जाए। आम उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि कार्य के लिए हर हाल में 10 घंटे बिजली मिले यह सुनिश्चित किया जाए। सीएम का कहना है कि बिजली वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी। कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश से बिजली वितरण में व्यवधान की बात सामने आई है, जिसे तत्काल दुरुस्त भी कर लिया गया लेकिन जहां बिना कारण से अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं, वो गंभीर मसला है। उन्होंने मंत्री और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इस पर ध्यान देना चाहिए।