Home Uncategorized वरुण धवन डांस करते थे तो उन्हें नम्बर्स दिया करती थी माधुरी...

वरुण धवन डांस करते थे तो उन्हें नम्बर्स दिया करती थी माधुरी दीक्षित

0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि जब वह आठ साल के थे तो माधुरी दीक्षित को देख कर उन्हें डांस करने का चस्का लगा था। वरुण ने पहली बार माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म कलंक में काम किया है। वरुण ने कहा कि जब 1995 में वह माधुरी की फिल्म याराना की शूटिंग देखने गये थे तब माधुरी उन्हें उनके साथ डांस करने को कहती थीं, फिर जब वह डांस करते थे तो उन्हें नम्बर्स भी दिया करती थीं। इससे नाराज होकर वरुण कई बार ड्रामा भी किया करते थे। वरुण ने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में माधुरी के गाने पर भी डांस किया था। वरुण ने माधुरी के तम्मा-तम्मा गाने पर डांस किया था, जिसे माधुरी ने काफी सराहा था। वरुण का कहना है कि वह उनके साथ काम करते हुए नर्वस शायद इसलिए नहीं हुए क्योंकि वह बचपन से उन्हें देख रहे हैं। अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी।