Home देश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष के नाम ने भी...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष के नाम ने भी चौंकाया, पहली बार के विधायक को सौंपी जिम्मेदारी

0

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम के एलान के साथ एक बड़ा सरप्राइज़ दिया था. जनता से लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों को भी अंदाजा नहीं था कि विष्णु देव साय का नाम सीएम पद के लिए चुना जाएगा. वहीं, राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रहे अरुण साव को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसी के साथ पार्टी के पास बड़ा काम था छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी का चीफ चुनना, जिसका फैसला बड़े विचार मंथन के बाद किया गया. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर सबको चौंका दिया है.

भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किरण सिंह देव को सौंपी है, जो कि पहली बार के विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किरण सिंह देव को सौंपी है, जो कि पहली बार के विधायक हैं. उन्हें जगदलपुर सीट से पार्टी ने टिकट दिया जहां कांग्रेस को हराकर किरण सिंह देव ने बीजेपी के लिए जीत हासिल की. जानकारी के लिए बता दें कि बस्तर संभाग की 12 सीटों में से केवल जगदलपुर ही एक सीट है जो अनारक्षित यानी अनरिजर्व्ड है.

नेताओं का कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में किरण सिंह देव का नाम चर्चा में भी नहीं था. उन्हें मंत्रिमण्डल में जगह दी जाने वाली थी. ऐसे में उनके नाम का एलान पार्टी नेताओं के लिए भी हैरान करने वाला था. वहीं, यह बात भी बड़ी है कि करीब 20 साल बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सामान्य वर्ग का अध्यक्ष मिला है. पार्टी किसी भी वर्ग के नेता को प्रेसिडेंट बना सकती थी, लेकिन किरण सिंह देव को ही चुना गया. माना जाता है कि किरण सिंह कुशल संगठनकर्ता हैं. वैसे तो किरण सिंह देव क्षत्रीय परिवार से आते हैं लेकिन आदिवासी वर्ग में भी लोकप्रिय हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ बताते हैं कि आदिवासियों से उन्हें सम्मान मिलता है. पहली बार की विधायकी में ही भारी मतों से जीत जाना इसी का परिणाम माना जा रहा है.

जानें कौन हैं किरण सिंह देव?
जानकारी के लिए बता दें कि किरण देव सिंह पेशे से वकील हैं और जमींदार परिवार से आते हैं. उन्होंने साल 1985 में बीएससी से स्नातक डिग्री ली और फिर साल 1989 में एलएलबी का कोर्स पूरा किया. इसके बाद से वकालत के क्षेत्र में कदम रखा. जानकारी के अनुसार, किरण सिंह देव किसान भी हैं और खेती बाड़ी करते हैं. वहीं, उनकी पत्नी रीना सिंह देव सरकारी टीचर हैं.