Home Uncategorized तमिलनाडु में तमिलनाडु का ही शासन होने जा रहा है। स्टालिन बनने...

तमिलनाडु में तमिलनाडु का ही शासन होने जा रहा है। स्टालिन बनने जा रहे तमिलनाडू के मुख्यमंत्री – राहुल गांधी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर डीएमके नेता एमके स्टालिन की वकालत की। राहुल ने कहा कि 2021 में होने जा रहे नए विधानसभा के लिए वोटिंग में तमिलनाडु का अगला मुख्यमंत्री स्टालिन होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा- हमारा गठबंधन तमिलनाडु के लोगों के साथ का गठबंधन है। दोनों पार्टियां स्वतंत्रता, न्याय और अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास रखते हैं। हम कभी भी तमिलनाडु के लोगों पर नागपुर के लोगों का शासन नहीं चलने देंगे। राहुल ने कहा- तमिलनाडु में तमिलनाडु का ही शासन होने जा रहा है। स्टालिन तमिलनाडू के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पार्टी की न्यूनतम आय योजना न्याय का जिक्र करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, न्याय लोगों की खरीद क्षमता में इजाफा करेगा और प्रतिफल के रूप में तमिलनाडु में कारखाने चलेंगे और पूरी अर्थव्यवस्था आगे जायेगी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के कपड़ा और रेशम केंद्र तिरूपुर और कांचीपुरम में दोबारा जान आ जायेगी और इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।