Home देश एक ऐसा क्रेडिट कार्ड जो देश के हर एयरपोर्ट पर देता मुफ्त...

एक ऐसा क्रेडिट कार्ड जो देश के हर एयरपोर्ट पर देता मुफ्त खाना-पीना, आराम करने की सुविधा

0

हवाई यात्रा के दौरान प्रतीक्षा करना सबसे उबाऊ काम होता है. ऐसे में अगर आपको लाउंज एक्सेस करने का मौका मिले और वह भी फ्री में तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. देश में कई ऐसे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैं जो एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं लेकिन उसमें आमतौर पर सालाना 4 या 8 बार लाउंज एक्सेस की कैपिंग होती है. आज हम आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जो अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं. अगर आप एयरपोर्ट पर अनलिमटेड लाउंज एक्सेस की सुविधा चाहते हैं तो फेडरल स्कैपिया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Federal Scapia Co-branded Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.

हाल ही में फेडरल बैंक ने फिनटेक कंपनी स्कैपिया के साथ मिलकर इस क्रेडिट कार्ड पेश किया था. यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड (Visa Card) स्वीकार करते हैं.