इजरायल पर हमास हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया है कि, ‘कुछ डॉक्यूमेंट्स ईमेल और इंटरव्यू से पता चलता है कि इजरायल को हमास के हमले का ब्लूप्रिंट पहले ही मिल गया था.’ लेकिन इजरायल और वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे हल्के में लेते हुए अनदेखा कर दिया. उन्हें लगा था कि हमास के पास इतनी ताकत नहीं कि वह इजरायल पर हमला कर सके.
मिली जानकारी के अनुसार, हमास के बारे में जो डॉक्यूमेंट मिला था उसे ‘जेरिको वॉल’ नाम दिया गया था. यह वही दास्तावेज है कि जिसकी अनदेखी 1200 इजरायलियों की मौत की वजह बन गई थी. इसमें हमास के इजरायल पर हमले की प्लानिंग की स्ट्रेटजी लिखी हुई थी. जैसे कि पहले आयरन डोम को नाकाम करना, इंटेलिजेंस टॉवर को उड़ाना, ड्रोन हमले से लेकर सबकुछ वैसे ही हुआ था, जैसा कि उसमें लिखा हुआ था.
इजरायल के पास हमास की हमले की ब्लूप्रिंट की जो डॉक्यूमेंट थी, उसमें पैरा ग्लाइडर से हमलावरों के आने, पिकअप ट्रक और मोटरसाइकिलों से इजरायल में घुसने तक के निर्देश लिखे हुए थे. इसमें आईडीएफ के बारे में भी अहम जानकारी लिखी हुई थी.
ब्लूप्रिंट में इजरायली सेना की सभी खुफिया जानकारी जैसे कि सेना का प्रकार, स्थान, संचार केंद्र जैसी संवेदनशील जानकारियां लिखी गई थी. यह ब्लूप्रिंट इजरायली सेना के अलावा सरकार और खुफिया एजेंसियों में खूब चला, लेकिन सभी ने इसे यह कहते हुए अनदेखा कर दिया कि, ‘हमला हमास के क्षमता से परे है.’
हमास की खुफिया ब्लूप्रिंट मिलने के बाद और इजरायल के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी दुश्मन के हाथ में होने के बावजूद भी किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि इतना सारा डाटा लीक कैसे हुआ. आखिर कोई तो है, जो दुश्मनों को अहम् जानकारियां उपलब्ध करवा रहा है. प्रधानमंत्री नेतान्याहू की नजर इस डॉक्यूमेंट पर पड़ी थी या नहीं.