Home हेल्थ जाने प्रोग्रेसिव डिसआॅर्डर और इसके लक्षणो के बारे में

जाने प्रोग्रेसिव डिसआॅर्डर और इसके लक्षणो के बारे में

0

पाकिंर्संस की बीमारी तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारी है, जो पीड़ित व्यक्ति के चलने-फिरने और अन्य सामान्य दैनिक कामकाज को प्रभावित करती है। इसे प्रोग्रेसिव डिसआॅर्डर कहा जाता है क्योंकि यह धीरे-धीरे बढ़ता है। इस बीमारी के सटीक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, मगर कुछ वैज्ञानिक अध्ययनों में इसके लिए आनुवांशिक कारणों को जिम्मेदार ठहराया गया है। अब तक हुए अध्ययनों में कहा गया है कि पाकिंर्संस की बीमारी तब होती है जब दिमाग में न्यूरॉन्स नाम की कुछ नर्व सेल्स धीरे-धीरे कम या मृत होने लगती हैं। आइए जानते हैं इस बीमारी के इन 5 शुरूआत लक्षणों के बारे में – आराम से बैठे-बैठे अचानक हाथों में कंपन महसूस होने लगे तो सावधान होने की जरूरत है। यह कंपन शुरूआत में धीरे-धीरे होता और समय के साथ बढ़ने लगता है। चलते-चलते अचानक झटका लगना और संतुलन खो जाना भी बीमारी का लक्षण है। इसमें कई बार संतुलन न रहने से पीड़ित व्यक्ति अचानक गिर भी जाते हैं। सामान्य बातचीत में अचानक आवाज धीमी हो जाना या आवाज कांपने लगना, हकलाना या बोलते-बोलते लड़खड़ाने लगना भी इसका एक लक्षण है। इसके अन्य लक्षणों में पीड़ित व्यक्ति के मुंह से लार अधिक बहने लगती है। उसे खाना खाने और निगलने में तकलीफ होने लगती है। ऐसे लोगों को पेशाब रुक-रुककर होती है। प्रभावित व्यक्ति का चेहरा अचानक से भाव शून्य हो जाता है और उसकी आंखें चौड़ी हो जाती हैं, मानो वह किसी को घूर रहा हो। ऐसे लोगों को पसीना भी बहुत अधिक आने लगता है।