Home देश ‘3 दिसंबर और कांग्रेस छूमंतर…’ डूंगरपुर में पीएम मोदी, कहा- अब राजस्थान...

‘3 दिसंबर और कांग्रेस छूमंतर…’ डूंगरपुर में पीएम मोदी, कहा- अब राजस्थान में कभी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार, 10 बातें

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों राजस्थान में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में विजय महासंकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भविष्यवाणी करता हूं कि अब से राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार कभी नहीं बनेगी.’ इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने लाल डायरी पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं. इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में ये विचार आया है और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांगकर ये हिम्मत कर रहा हूं. अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी.
डूंगरपुर के सागवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये वो मिट्टी है जिसने ऐसे वीर पैदा किए हैं, जिन वीरों ने महाराणा प्रताप की कीर्ति बढ़ाने में अपने खून-पसीने का योगदान दिया था. मैं कालीबाई के बलिदान को, मानगढ़ धाम में बलिदान देने वाले गोविंद गुरू की अनुयायियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है. कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए. इसलिए ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि सागवाड़ा में मेरे परिवारजनों के उत्साह और उमंग से साफ है कि 3 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा की बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा. आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि केंद्रों ने ये भी संभव कर दिखाया. कांग्रेस ने तो गरीब को, आदिवासी को झुग्गियों में रखा, खुले में शौच के लिए मजबूर किया, धुएं में रखा, पानी के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है. जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया. किसी ने कल्पना नहीं की थी कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा.’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को साफ करो और अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करो. कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो. आपके सपने मेरे संकल्प हैं, मैं उसे पूरा करना चाहता हूं, इसलिए सारी रूकावटें दूर कीजिए.
पीएम मोदी ने कहा कि काले कारनामों की लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं, उसमें कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है. लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है. इस मौके को जाने नहीं देना है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये भाजपा है- जिसने आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया. ये भाजपा है- जिसने आदिवासी कल्याण का बजट कई गुना बढ़ा दिया. भाजपा सरकार में करीब 90 वन उपजों पर एमएसपी मिल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज को न्याय मिले, इसलिए पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान शुरू किया गया है. ये योजना 24 हजार करोड़ रुपए की है, जो आदिवासी समाज का जीवन बदलने वाली है. जब तक इस देश का एक भी गरीब चिंता में है, तब तक मोदी निश्चिंत नहीं हो सकता है.