Home Uncategorized दबंग 3 के मेकर्स को जारी हुई नोटिस, पालन ना करने पर...

दबंग 3 के मेकर्स को जारी हुई नोटिस, पालन ना करने पर शूटिंग के लिए दी गई अनुमति हो सकती है रद्द

0

मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग मध्यप्रदेश में चल रही है लेकिन शुरूआत से ही इसको लेकर विवाद रहा है। फिल्ममेकर्स पर पहले महेश्वर में शिवलिंग के अपमान को लेकर आरोप लगा और अब मेकर्स पर प्राचीन मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। फिल्म दबंग 3 की शूटिंग 1 अप्रैल से महेश्वर, मध्यप्रदेश में शुरू हुई। यहां पर फिल्म का गाना हुड हुड दबंग शूट किया जा चुका है। लेकिन शूटिंग के दौरान महेश्वर के घाट पर फिल्म के सेट लगाए जाने के कारण शिवलिंग को नुकसान पहुंचा जिससे विवाद खड़ा हुआ था। और अब एक बार फिर फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि मेकर्स पर प्राचीन मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। इसके चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दबंग 3 के मेकर्स को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जारी होने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग रोकी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्ममेकर्स मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर स्थित एक किले में शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वहां रखी एक प्राचीन मूर्ति को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि महेश्वर में नर्मदा नदी के तट के किनारे बने किले में एक प्राचीन पत्थर की मूर्ति उस समय क्षतिग्रस्त हो गई जब फिल्म के सेट को वहां से हटाया जा रहा था। इसके बाद कुछ लोगों ने इस बात की सूचना प्रशासन को दी। एएसआई की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने फिल्म की प्रोडक्शन फर्म को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में मांडू में जल महल के अंदर बनाए गए फिल्म के दो सेट्स को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एएसआई की ओर से इससे पहले शनिवार को ही फिल्म के सेट को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन मेकर्स ने ऐसा नहीं किया। एएसआई की ओर से कहा गया है कि मेकर्स अगर नोटिस का पालन नहीं करते हैं तो फिल्म की शूटिंग के लिए दी गई अनुमति रद्द कर दी जाएगी। नोटिस की कॉपी जिले के अन्य अधिकारियों को भी भिजवा दी गई है। आपको बता दें कि, 1 अप्रैल से फिल्म दबंग 3 की शूटिंग महेश्वर में शुरू हुई थी। हाल ही में सलमान मांडू भी पहुंचे थे जहां पर फिल्म की शूटिंग होना है लेकिन फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है।