Home Uncategorized घरेलू मैदान पर चेन्नई की चौथी जीत, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता...

घरेलू मैदान पर चेन्नई की चौथी जीत, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया

0

चेन्नई । आइपीएल 2019 में मंगलवार को इस सीजन की दो टॉप टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। फैन्स को यकीन था कि आंद्रे रसेल और धौनी आमने सामने होंगे तो यह मुकाबला रोमांचक होगा। लेकिन चेन्नई ने कोलकाता को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक लिया। एकतरफा मैच में रसेल ने फिफ्टी तो लगाई लेकिन केकेआर के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए। केकेआर 20 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना सकी। जवाब में सीएसके ने इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। मैच के बाद चेन्नई के कैप्टन धौनी जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, तो उनकी एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई। तस्वीर में धौनी ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं और ऊपर की तरफ बॉलीवुड स्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान खड़े हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार फोटो पोस्ट की है। धौनी जाते वक्त शाहरुख की तरफ ही देख रहे हैं और शाहरुख अपना सर पकड़ कर खड़े हैं। उसी वक्त दोनों की नजरें मिलती हैं और वह आपस में बात करते हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को यह चेन्नई की घरेलू मैदान पर चौथी जीत है। चेन्नई ने अभी 6 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच हारी है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करेत हुए 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 16 गेंदें शेष रहते ही यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। फाफ के साथ केदार जाधव 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। दीपक चाहर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ मैच चुना गया। चाहर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके।