Home Uncategorized मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोदी सरकार की खूबियां गिनाते हुए विपक्ष पर...

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोदी सरकार की खूबियां गिनाते हुए विपक्ष पर साधा निशाना

0

चतरा, जासं। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को चतरा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह ने नामजदगी का पर्चा भरा। इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने आम लोगों से केंद्र में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ाया है। देश में हर संप्रदाय तथा हर समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। सीएम ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों में जितना विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा विकास पांच वर्ष के दौरान केंद्र की वर्तमान सरकार ने किया है। ऐसे में एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार को बनाना आवश्यक हो गया है। ताकि आने वाले दिनों में भारत विश्व गुरु बन सके। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लोकसभा के प्रभारी विरंचि नारायण, चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, मनिका विधायक हरि कृष्ण सिंह, पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद यादव अकेला, योगेंद्र नाथ बैठा, जनार्दन पासवान, प्रणव वर्मा भी चुनावी सभा में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने से पहले देश में लूट खसोट का आलम था। भ्रष्टाचार चरम पर था। उस वक्त की सरकार में शामिल लोग एक से बढ़कर एक घोटाले को अंजाम दे रहे थे। दुनिया भर में भारत की साख लगातार गिर रही थी। लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद घोटालों का दौर पूरी तरह थम गया। आतंकवादी घटनाओं पर लगभग विराम सा लग गया। उरी व पुलवामा में आतंकवादी आतंकी घटना को अंजाम देने में तो सफल रहे, लेकिन घटना के 12 दिन बाद ही मोदी सरकार के साहसी फैसले से प्रेरित होकर देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ट्रेनिंग ले रहे आतंकवादियों के कैंप को आसमान से बम बरसाकर ध्वस्त कर दिया। मोदी सरकार के इस साहसिक फैसले से पाकिस्तान आज पूरी तरह डरा सहमा हुआ है। जबकि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है। विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के राज में सबका साथ सबका विकास का संकल्प के साथ विकास योजनाएं चलाई गई है। जनधन, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना समेत दर्जनों महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार के द्वारा शुरू की गई है। जिसका लाभ भारत के हर संप्रदाय तथा हर समुदाय के लोगों को मिल रहा है। मोदी सरकार से प्रेरणा लेकर झारखंड सरकार ने भी राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई है। राज्य में सड़क, बिजली, पानी की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। आने वाले दिनों में सरकार बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए और व्यापक रूप से काम करेगी। उन्होंने लोगों को कांग्रेस व राजद से सावधान रहने की नसीहत दी। कहा कि दोनों पार्टियां महामिलावट वाली पार्टी है। जिन्हें चुनाव में सबक सिखाना है। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया छोटी मोटी नाराजगी को त्याग कर इस बार भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह को भरपूर समर्थन देकर केंद्र में मोदी सरकार को बनाने में अपना योगदान दें। सभा के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद सह भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह, चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, मनिका विधायक हरि कृष्ण सिंह तथा बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद यादव अकेला ने भी जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।