Home Uncategorized गंभीर ने आरसीबी के प्रदर्शन के लिए विराट की जमकर आलोचना की

गंभीर ने आरसीबी के प्रदर्शन के लिए विराट की जमकर आलोचना की

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम लगातार छह मैच गंवा चुकी है। आरसीबी को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिर से हार का सामना करना पड़ाए जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट को आड़े हाथों लिया है। गंभीर ने आरसीबी के प्रदर्शन के लिए विराट की जमकर आलोचना की है। गंभीर का मानना है कि खिलाड़ी के तौर पर विराट भले ही शानदार हैं, लेकिन कप्तानी के मामले में फिलहाल वो नौसिखिए हैं। गंभीर ने कहा कि हार का बहाना देने की बजाय विराट को हार की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए। टाइम्स आॅफ इंडिया में अपने कॉलम में गंभीर ने लिखा, भले ही बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली बेहतरीन हैं, लेकिन कप्तानी के मामले में वो नौसिखिया हैं। गेंदबाजों पर हार का दोष डालने से बेहतर है कि वो खुद हार की जिम्मेदारी लें। गंभीर ने आॅक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि आरसीबी ने नाथन कूल्टर नाइल और मार्कस स्टॉयनिस को क्यों खरीदा, जबकि पता था कि टूनार्मेंट की शुरूआत में ये दोनों खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे। गंभीर ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है और विकेट सपाट है, ऐसे में आपको तेज गेंदबाजों को लेना चाहिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली आरसीबी की हार को लेकर गंभीर ने कहा, सिराज से बाकी बचे ओवरों की जगह उस पिच पर स्टॉयनिस से ओवर कराने की बजाय पवन नेगी से बॉलिंग करानी चाहिए थी, उस समय पिच पर थोड़ा स्पिनरों को मदद मिल रही थी। इसके अलावा गंभीर ने यह भी कहा कि विराट को समझना चाहिए था कि आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज को गेंद में तेजी पसंद है।