Home Uncategorized वीडी राम के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पहुंचे भाजपा...

वीडी राम के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पहुंचे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता

0

पलामू । पलामू लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी वीडी राम ने शनिवार को अपना नामांकन कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन से पहले वीडी राम के समर्थन में एक सभा और फिर रोड शो का आयोजन किया गया। वहीं महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी घूरन राम भी आज अपना नामंकन करेंगे। राजद युवा के प्रदेश महासचिव शह पलामू जिला प्रभारी गौतम पटेल ने बताया कि छह अप्रैल को महागठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन में बिहार विधानसभा के विपक्ष नेता सह राजद कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे एवं झारखंड प्रदेश के प्रधान महासचिव संजय कुमार सिंह यादव के अलावे कई अन्य महागठबंधन के नेता शामिल होंगे। उन्होंने युवाओं, कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों से मेदिनीनगर के रोटरी स्कूल के बगल के गांधी मैदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।