Home Uncategorized सीएम रघुबर दास ने कहा, शहीद इसरार खान की शहादत पर हर...

सीएम रघुबर दास ने कहा, शहीद इसरार खान की शहादत पर हर प्रदेशवासी को गर्व है

0

झारखंड के सीएम रघुबर दास ने ट्वीट करके छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के पतरापुर थाना के महला गांव के समीप गुरुवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ के चार जवानों में एक झरिया के इसरार खान उर्फ टिंकू की शहादत पर गर्व जताया। उन्होने लिखा- उग्रवादी मुठभेड़ में शहीद झारखण्ड के वीर सपूत इसरार खान की शहादत पर हर प्रदेशवासी को गर्व है। इस दुख की घड़ी में झारखण्ड की सवा 3 करोड़ जनता उनके परिजनों के साथ है। सरकारी नीति के मुताबिक शहीद इसरार के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा एक आश्रित को सरकारी नौकरी मिलेगी।