Home Uncategorized फिर मिला क्रिकेटर एस. श्रीसंत को रियलटी टीवी शो का आॅफर

फिर मिला क्रिकेटर एस. श्रीसंत को रियलटी टीवी शो का आॅफर

0

मुंबई । क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने कहा कि उन्हे रियलटी टीवी शो नच बलिए में शामिल होने का आॅफर मिला है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है क्योंकि वह मैच फिक्सिंग मामले में मिली सजा पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। श्रीसंत ने कहा- हां, निमार्ताओं ने मुझसे पूछा है, लेकिन मैं अभी भी इस पर विचार कर रहा हूं। मैंने अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया है क्योंकि मैं बीसीसीआई के निर्णय का इंतजार कर रहा हूं। पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय ने 2013 इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के लिए बीसीसीआई द्वारा श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटाते हुए बोर्ड से उसकी सजा पर पुनर्विचार करने को कहा था। श्रीसंत ने कहा- बीसीसीआई का आदेश कभी भी आ सकता है और नच बलिए शो लगभग 3-4 महीने तक जारी रहता है। इसलिए, मेरे लिए अभी किसी को भी समय देना मुश्किल है। इससे पहले, श्रीसंत झलक दिखला जा और खतरो के खिलाड़ी जैसे शो में भी काम कर चुके हैं।