Home देश EPFO की वेबसाइट में गड़बड़ी, खाताधारक नहीं देख पा रहे ई-पासबुक, यूजर...

EPFO की वेबसाइट में गड़बड़ी, खाताधारक नहीं देख पा रहे ई-पासबुक, यूजर ने पूछा- कब सुलझेगा मामला, मिला ये जवाब

0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ई-पासबुक सर्विस पिछले कुछ दिनों से बंद है. EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करने पर ई-पासबुक (E-Passbook) ओपन नहीं हो रही है. उमंग ऐप (Umang App) पर भी ई-पासबुक उपलब्‍ध नहीं होने की वजह से सब्‍सक्राइबर्स अपना बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं. इस साल यह दूसरी बार है, जब EPFO की ई-पासबुक सर्विस तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई. बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया पर ई-पासबुक सेवा बंद होने की शिकायत कर रहे हैं.

एक यूजर्स ने जब ट्विटर (Twitter) पर ईपीएफओ से पूछा कि पासबुक कब से उपलब्ध होगी तो इसके जवाब में कहा गया कि समस्या को जल्‍द सुलझा लिया जाएगा. EPFO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, “प्रिय सदस्य, असुविधा के लिए हमें खेद है. संबंधित टीम मामले की जांच कर रही है. कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें.” इससे पहले जनवरी में कई यूजर्स ने ई-पासबुक सुविधा के काम नहीं करने की शिकायत की थी. संगठन ने त्रुटियों को सुधारने का आश्वासन दिया और कुछ दिनों के बाद सुविधा फिर से शुरू कर दी गई.

ई-पासबुक के फायदे
EPFO की ई-पासबुक एम्पलॉयर और एम्पलॉई दोनों द्वारा उनके ईपीएफ और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) अकाउंट में किए गए लेनदेन के बारे में जानकारी देता है. पासबुक में मासिक योगदान की जानकारी के साथ-साथ ब्याज की भी जानकारी रहती है. मिस्ड कॉल, ईपीएफओ ऐप/उमंग ऐप और ईपीएफओ पोर्टल देकर एसएमएस के जरिए अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

ऐसे ऑनलाइन चेक करें बैलेंस
ईपीएफओ की वेबसाइट के माध्‍यम से अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं. ई-पासबुक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा. ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी. यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी. इसे सेलेक्‍ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा.