Home देश कोरोना कहर के बीच राहत! कम होने लगी संक्रमण की रफ्तार, आज...

कोरोना कहर के बीच राहत! कम होने लगी संक्रमण की रफ्तार, आज नए केस आए महज 6600 पार, एक्टिव मरीज भी कम

0

भारत में कोरोना वायरस संक्रम की रफ्तार अब कम होती दिख रही है. बीते कुछ दिनों से दहशत फैलाने वाले कोरोना से आज देश को राहत मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में सोमवार को भारत में 6,660 नए कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,380 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है, जिसमें नौ केरल द्वारा शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 3.52 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.42 प्रतिशत है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 4.49 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है.

भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,48,69,68 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है.बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,11,078 हो गई और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.