Home Uncategorized लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस का घोषणा पत्र आज, पीएम मोदी की...

लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस का घोषणा पत्र आज, पीएम मोदी की बिहार में रैली

0

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी का अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे, घोषणा पत्र के मुख्य बिंदुओं को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले से ही बता चुके हैं जिसमें 5 करोड़ सबसे गरीब परिवारों के लिए न्यूनतम आय, राइट टू हेल्थ, एंजेल टैक्स हटाने, 22 लाख सरकारी पदों को भरने जैसे वादे हैं, दूसरी ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होगा या नहीं, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है, हालांकि आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के सूत्र ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना अब पूरी तरह खत्म हो गई है, आप का कहना है कि कांग्रेस के रुख से नहीं लगता कि वो गठबंधन के लिए गंभीर हैं, उसका रवैया बेहद ढीला है और अब समय निकल गया है, वहीं मिशन 2019 की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में होंगे, यहां पीएम जमुई और गया में एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे, पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर होंगे, लोकसभा चुनाव के एलान के बाद यह पीएम का पहला बिहार दौरा है, बिहार से पहले पीएम ओडिशा में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे