Home Uncategorized आम आदमी पार्टी ने मां भवानी नाथ बाल्मीकि को प्रयागराज से अपना...

आम आदमी पार्टी ने मां भवानी नाथ बाल्मीकि को प्रयागराज से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया

0

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि शुक्रवार दिन में आप सांसद संजय सिंह से मिलीं और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी ने मां भवानी नाथ बाल्मीकि को प्रयागराज से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी की पीएसी की बैठक के बाद इसकी घोषणा खुद सांसद संजय सिंह ने की। मां भवानी सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्त के खिलाफ खड़ी होंगी। बीड़ी किंग के नाम से चर्चित श्याम बीड़ी के मालिक श्यामाचरण गुप्ता प्रयागराज, बुंदेलखंड और विंध्याचल इलाके के बड़े कारोबारी भी माने जाते हैं। वह अब तक लोकसभा के कुल सात चुनाव लड़ चुके हैं। सर्वाधिक चार चुनाव उन्होंने सपा के टिकट पर लड़ा, जबकि दो बार भाजपा के टिकट पर भी वह मैदान में उतरे। वह अब 2019 में सपा से पांचवीं बार टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे।