रायपुर : वैसे तो कलाकार हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कर दिखते हैं जिसे देख लोगों को अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता। पर वह कलाकारी अगर खाने पीने की चीज़ों से जुड़ जाये तो आँखों के चौंकने के साथ साथ मुंह में पानी आना तो स्वाभाविक है। कुछ ऐसी ही कलाकारी इन दिनों इंस्टाग्राम में सुर्ख़ियों पर छाई हुई है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे केक की जो गुरुत्वाकर्षण को मात देता नज़र आ रहा है। इस केक की तस्वीर को होमबेक (@homebake94) नाम के एक इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा साझा किया गया है। जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है। पहली नज़र में देखने पर तो यह एक सामान्य केक की तरह ही नज़र आता है, पर जब हम केक की ऊपर की ओर देखते हैं तो एक स्टिक हवा में तैरता नज़र आता है। जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के नियम के विपरीत है। इस केक की तस्वीर को साझा करते हुए इंस्टाग्राम यूजर homebake94 ने लिखा है “Anti gravity cake 🎂 yummy for tummy 🤤” (गुरुत्वाकर्षण रोधी केक, पेट के लिए स्वादिष्ट)।
https://www.instagram.com/p/CURzIKIMWxm/
इस केक को खाने पीने के शौक़ीन लोगों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। एक यूजर ने तो कमेंट में लिखा कि “it’s truly unbelievable….😍😍” (यह वास्तव में अविश्वसनीय है)। वहीं कुछ यूजर्स ने इस केक को बनाने वाले की कलात्मकता की भी तारीफ की है। इस केक को कोरबा जिले के हरदी बाजार नाम के एक कस्बे में बनाया गया है। इस केक को बनाने वाली आकांक्षा तिवारी ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही खाने पीने की चीज़े बनाने का शौक था। इसी शौक को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने घर पर ही होमबेक नाम की होम बेकरी खोली है और इस बेकरी में वह केक के साथ कलाकारी करती रहती हैं इसी बीच उन्हें यह Anti gravity cake बनाने का विचार आया और उन्होंने यह केक बनाया।
आकांक्षा ने बताया कि वह बिना अंडे का उपयोग किये 100% शाकाहारी केक बनाती हैं। और उनके पास 20 से भी अधिक फ्लेवर के केक बनाने के आर्डर आते रहते हैं। जिनमे काजू कतली, रस मलाई, गुलाब जामुन, पान आदि फ्लेवर्स के पान की खासी डिमांड बानी रहती है। तो आपको कैसा लगा यह Anti gravity cake ? देखकर मुंह में पानी आया न ?