RAIPUR : महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति टीवी का पॉपुलर शो है। यहां हॉटसीट तक पहुंचना करोड़ों लोगों का सपना होता है, लेकिन हर किसी की किस्मत में यहां पहुंच पाना संभव नहीं। छत्तीसगढ़ से इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट आज यानी गुरूवार को वह अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर। जी हां, शहर के शंकर नगर स्थित आदित्य हाइट्स में रहने वाली डॉ. मोनिका गुरुपंचायन आज अमिताभ बच्चन के सवालों को जवाब दें रही है।
आपको बता दें कि मोनिका यूपीएससी की तैयारी कर समाज में प्रशासनिक सेवा में जान चाहती है।मोनिका के पिता नहीं है। 6 साल पहले उन्होंने अपने पिता को खो दिया। वो शादीशुदा है ,लेकिन कुछ कारणों से उनका तलाक हो गया है। उनकी मां शकुंतला गुरुपंचायन भी पिछले कई समय से केबीसी में जानें की कोशिश में थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. मगर उनका सपना उनकी बेटी मोनिका गुरुपंचायन ने साकार कर दिखाया है. अब एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा कि वह यहां से कितनी धनराशी जीत कर जाती है।
आपको बता दें कि मोनिका को गाने गाना भी पसंद है। वो बचपन से सिंगर बनना चाहती है , उन्होंने रियलिटी शो सारेगामा के लिए भी ट्राई किया था। वह दो राउंड तक पहुंची भी, लेकिन पढ़ाई के चलते प्रापर रियाज नहीं कर सकीं ,उन्होंने केबीसी में खेल के बीच में अमिताभ बच्चन पाने पसंद का गण भी सुनाया। वो थोड़ी नर्वस डी थी ये सोचकर कि वो सदी के महानायक अमिताभ बच्च्चन के सामने गए रही है। रायपुर की KBC कंटेस्टेंट मोनिका गुरुपंचायन ने बताया कि हैं कि कौन बनेगा करोड़पति के बाद उनके जीवन के कई पहलू बदल गए हैं। इससे उनका मनोबल भी बढ़ा है। वह कहती हैं कि उन्हें इससे आगे भी काफी मदद मिलती रहेगी। उन्होंने कहा, इस मंच की खास बात ये है कि यहां उम्र कोई बंधन नहीं है. मैंने 81 साल के बुजुर्ग का जज्बा भी देखा है। हॉटसीट तक पहुंचने के लिए दो तीन चीजें महत्वपूर्ण हैं। पहली बात तो प्रयास जारी रखें। दूसरा भाग्य और तीसरा ज्ञान। बहरहाल राजधानी वासियों को अब इंतज़ार है छत्तीसगढ़ की बेटी का जो आज कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठी है। क्या डॉ.मोनिका KBC में करोड़पति बन पाएंगी य फिर सफर अधूरा रह जायेगा ? दर्शकों की नज़रें टिकी है शुक्रवार के आने वाले एपिसोड पर।