Home Uncategorized सिद्धू खेमे ने हरीश रावत के खिलाफ खोला मोर्चा, पूछा- कैप्टन के...

सिद्धू खेमे ने हरीश रावत के खिलाफ खोला मोर्चा, पूछा- कैप्टन के नेतृत्व में चुनाव का फैसला कब हुआ

0

 पंजाब कांग्रेस (Punjab Pradesh Congress) में मचा घमासान अब नए मोड़ पर आ गया है. नवजोत सिंह सिद्धू खेमे (Navjot Singh Sidhu) ने अब पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Punjab Congress in-charge Harish Rawat) के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. सिद्धू के करीबी विधायक परगट सिंह (MLA Pargat Singh) ने कहा कि खड़गे कमेटी (Kharge committee) ने कहा था कि पंजाब के चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) के नेतृत्व में होंगे, जबकि हरीश रावत कह रहे हैं कि 2022 के चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) के नेतृत्व में होंगे. परगट सिंह ने हरीश रावत से सवाल किया है कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यह फैसला कब हुआ?

परगट सिंह ने News18 को बताया कि तीन महीने पहले सभी विधायक कांग्रेस हाईकमान की तीन सदस्यों की खड़गे कमेटी के सामने पेश हुए थे और पंजाब की सियायत के बारे उन्हें अवगत कराया था. उस वक्त उन्होंने बताया था कि आगामी विधानसभा चुनाव सोनिया और राहुल गांधी की अगुवाई में लड़े जाएंगे. परगट सिंह ने कहा कि हरीश रावत उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन पंजाब के बारे में अपने स्तर पर इतना बड़ा फैसला लेने का अधिकार उन्हें किसने दिया? खड़गे कमेटी के सोनिया और राहुल की अगुवाई में चुनाव लड़ने के फैसले के बाद अब कैप्टन की अगुवाई का क्या मतलब रह जाता है?