छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के संबलपुरी में चोरों ने पटवारी कार्यालय में धावा बोलकर जमीन के दस्तावेज और डिजीटल सिग्नेचर वाला पेन ड्राइव पार कर दिया। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। वहीं, आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली है।
सकरी क्षेत्र के छतौना में पटवारी सनत पांडेय और अमसेना में पटवारी प्रकाशदास मानिकपुरी पदस्थ हैं। दोनों ने संबलपुरी के एक मकान में संयुक्त कार्यालय बना रखा है। सोमवार की शाम दोनों पटवारी कार्यालय में ताला लगाकर अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब पटवारी और कोटवार कार्यालय पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। पटवारियों ने अपने दस्तावेज का मिलान किया। इसमें अमसेना पटवारी प्रकाशदास मानिकपुरी के डिजीटल हस्ताक्षर वाला पेन ड्राइव, छह ऋण पुस्तिका, छह अलग-अलग जमीन के दस्तावेज गायब थे। उन्होंने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। वहीं, आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली है।
शिक्षक के मकान का टूटा ताला
पटवारी कार्यालय के पीछे रहने वाला एक परिवार इन दिनों अपने गृहग्राम गया है। उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। वहीं, मकान के सामने कपड़े बिखरे हुए हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों की मौजूदगी में दूसरा ताला लगवा दिया है। मकान मालिक के आने पर वहां से चोरी गए सामान की जानकारी मिल सकेगी।
सीसीटीवी कैमरे में संदेहियों के फुटेज
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पता चला कि पटवारी कार्यालय के पास स्थित एक घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इस पर पुलिस ने मकान मालिक से सीसीटीवी के फुटेज लिए है। इसमें तीन संदेहियों की तस्वीर मिली है। इसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।