Home Uncategorized शहीद राजगुरू की जयंती पर छात्रावास में किया वृक्षारोपण

शहीद राजगुरू की जयंती पर छात्रावास में किया वृक्षारोपण

0

छत्तीसगढ़ उजाला
वर्धा, 24 अगस्त 2021 :
शहीद राजगुरू की 113 वीं जयंती पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट द्वारा शहीद राजगुरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अभिवादन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के राजगुरू छात्रावास के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.


राजगुरू छात्रावास में मंगलवार (24 अगस्त) को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार, राजगुरु छात्रावास के अधीक्षक डाॅ. राजेश लेहकपुरे, अतिरिक्त अधीक्षक डाॅ. अनिकेत आंबेकर, बिरसा मुंडा छात्रावास के अधीक्षक डाॅ. धरवेश कठेरिया, सुखदेव छात्रावास के अतिरिक्त अधीक्षक डाॅ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, गोरख पाण्डेय छात्रावास के अधीक्षक डाॅ. मिथिलेश कुमार, अतिरिक्त अधीक्षक डाॅ.ज्योतिष पायेंग, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे, सुरक्षा अधिकारी सुधीर खरकटे, राजदीप राठौर, नागार्जुन अतिथि गृह के केयरटेकर विनोद ढगे, राजगुरू छात्रावास के केयरटेकर रोशन जुनघरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.