Home Uncategorized सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दे रहा कृषि विभाग।

सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दे रहा कृषि विभाग।

0


सरगांव न्यूज़-
शासन की किसानों के प्रति महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप तक किसानों को लाभान्वित ना किए जाने के प्रयासों का भंडाफोड़ करने के लिए नगर पंचायत सरगांव के कृषक भीष्म सिंह ठाकुर के द्वारा कृषि मंत्रालय के सचिव से सूचना के अधिकार के तहत बिलासपुर के कृषि मशीनरी बैंक जिसे कृषि यंत्र सेवा केंद्र के रूप में जाना जाता है के तहत कितने कृषकों को शासन की योजनाओं के तहत लाभान्वित किए जाने की तथ्यात्मक जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से निश्चित ही किसानों के साथ में व्यापक तौर पर होने वाले भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया जा सकेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ठाकुर भीष्म नारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मांगे गए जानकारी के संबंध में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर के पत्र क्रमांक/74/2021/14-1/नवा रायपुर के माध्यम से आवेदक के आवेदन पत्र को 63 के तहत जन सूचना अधिकारी एवं उप संचालक कृषि लेखा संचालनालय कृषि इंद्रावती भवन को जानकारी प्रदान किए जाने हेतु प्रेषित किया गया है। किंतु वांछित जानकारी आवेदक को प्रदान नहीं की जा रही है। किसान के द्वारा बताया गया कि वास्तव में बिलासपुर के कृषि मंत्री देवेंद्र लाल के द्वारा उन्हें ट्रैक्टर प्रदान करने के लिए ₹200000 रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर पतासाजी करने के बाद, जानकारी सामने आई कि सभी किसानों से ट्रैक्टर एजेंसियों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा ट्रैक्टर के मूल रकम में ₹100000 अधिक जोड़ कर लिया जा रहा है साथ ही साथ कृषि यंत्र भी ₹700000 का दिया जाता है सामान नहीं दिया जाता सब्सिडी राशि में कटौती की जाती है जिसे शासन को प्रतिमाह लाखों रुपए का चूना लग रहा है इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार के उजागर होने के डर की वजह से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दी जा रही है अतः इसकी अपील किसान के द्वारा अपीलीय अधिकारी के समक्ष मे प्रस्तुत की गई है।