Nsui प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार प्रदेश सचिव लकी मिश्रा द्वरा आज प्रदेश के यशवी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 60 वे जन्मदिन के उप्लक्ष पर आज प्रदेश भर में nsui द्वरा विभिन्न करायक्रमो का आयोजन। किया गया जिस में आज प्रदेश सचिव लकी मिश्रा के नेतृत्व में बेलतरा विधानसभा के मदनपुर रानी गाँव में Nsui द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया डा राजकुमार गुप्ता ,डा रौशन सिंह की उपस्थिति में आमजनो की जाँच कर निशुल्क दवाई एवं मास्क सनिटाइजर उप्लब्ध कराई व प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल स्वास्थ्य की कामना की जिसमें ज़िला महासचिव चिंटू कोशले मुख्य रूप से साथ में उपस्थित रहे