Home Uncategorized सूरजपुर एसडीएम का बाबू पचास हजार रिश्वत लेते पकडाया। बच गया एसडीएम।

सूरजपुर एसडीएम का बाबू पचास हजार रिश्वत लेते पकडाया। बच गया एसडीएम।

0

सूरजपुर – सूरजपुर के एसडीएम कार्यालय का बाबू 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है. बाबू ने जमीन डाइवर्सन कराने के नाम पर पचास हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।पीड़ित के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने बाबू मुनेशवर राम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।.पीड़ित के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने बाबू मुनेशवर राम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सहायक ग्रेड दो मुनेश्वर राम ने जमीन डायवर्सन के करने के लिये पचास हजार की रिश्वत प्रार्थी सुनील कुमार पांडे निवासी रामानुजनगर के द्वारा एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की गई थी।