छत्तीसगढ़ उजाला
मुंगेली/पथरिया – ग्राम बरदुली के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड के नीचे जा गिरी जिससे मौके पर ही चालक का मौत हो गयी। पथरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिन रविवार को दोपहर 3 बजे मृतक सुरेश मरावी पिता स्व, देवनाथ मरावी निवाशी मझरेटा उम्र 24 अपने बहन के गांव केवटाड़बरी से राखी पहनकर घर वापस आ रहे थे तभी ग्राम बरदुली स्कूल मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जा गिरी जिससे चालक के सिर पर अत्याधिक चोटें आई जिससे मोके पर ही चालक की मौत गई। वही पीछे बैठे युवक अरुव मरावी पिता जैत राम मरावी गम्भीर रूप से घायल हो गए इनकी सूचना जिला पंचायत सदस्य वशीउल्ला शेख को मिली चूंकि यह ग्राम बरदुली वशीउल्ला शेख का गृह ग्राम है वे तुरंत मौके पर आए और पथरिया मुंगेली हास्पिटल में 108 के लिए फोन किये जिस पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही होने की जानकारी मिली इसे देखते हुये शेख ने अपने ही वाहन में घायल को पथरिया हास्पिटल पहुँचाया और उसका इलाज भी करवाया ।
घर का बुझा चिराग –
मृतक सुरेश मरावी अपने घर परिवार का भरण पोषण करने और कमाने वाला एक ही व्यक्ति था। घर मे उससे छोटी दो और बहने है जिनकी अभी शादी भी नही हुई है।
पड़ियाइन मे तीन गम्भीर रूप से घायल –
वही पथरिया ब्लाक के दूसरी घटना ग्राम पड़ियाइन में हुई जहां अनियंत्रित होकर बाइक खेत मे जा गिरी। बाइक में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई जिन्हें 108 से पथरिया सामुदायिक केंद्र लाया गया जहा घायल आशीष निर्मलकर निवासी बगबुडवा, लेखराम पाल तुमाडेटा, रामकिशन नवापारा तीनो की हालत को देखते हुए रिफर कर दिया गया ।
क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ने की आर्थिक मदद
इस घटना को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य ने मृतक के परिवार के लोगो को 5 हजार रुपये नगद दिए ।साथ ही घायल बगबुडवा निवाशी आशीष निर्मलकर के इलाज के लिए 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद किये।
पुलिस घटना स्थल मौके पर पहुचकर मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के लिए पथरिया लाया गया जिन्हें पीएम करने के बाद शव को उनके परिजन को सौप दिया गया ।