Home Uncategorized जीपीएम पुलिस द्वारा सट्टा के अवैध कारोबारियों पर अभियान चला कर की...

जीपीएम पुलिस द्वारा सट्टा के अवैध कारोबारियों पर अभियान चला कर की गई कार्यवाही, सट्टा पट्टी एवं नगद 8160 रुपये जप्त, 10 आरोपी गिरफ्तार,

0

सट्टा पट्टी एवं नगद 8160 रुपये जप्त, 10 आरोपी गिरफ्तार,

छत्तीसगढ़ उजाला (अभिषेक जयसवाल)

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जीपीएम पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध लगातार दबिश देकर 10 आरोपियों 1 रेवा सिंह राठौर पिता मनु सिंह राठौर उम्र 52 साल निवासी भदौरा 2 छत्रपाल धावरिया पिता संतराम उम्र 37 साल निवासी सार बहरा 3 शिवप्रसाद चक्रधारी पिता छोटू चक्रधारी उम्र 47 साल निवासी सारबहरा 4 सुरेश नामदेव पिता भोगीलाल नामदेव उम्र 58 साल निवासी टीकर कला 5 आशीष अग्रवाल पिता बिहारी लाल अग्रवाल उम्र 42 साल रेलवे स्टेशन के पास गौरेला 6 सुखदास रोहणी पिता गुलाबी रोहणी उम्र 31 साल निवासी अंबेडकरनगर 7 डोमन सिंह राठौर पिता तुलसीराम राठौर उम्र 50 साल निवासी रानीझाप 8 मोहम्मद अंसार पिता अब्दुल समद उम्र 46 साल निवासी पुराना गौरेला 9 प्यारे लाल यादव पिता रघुनाथ प्रसाद यादव उम्र 47 साल अहिरान टोला गोरखपुर 10 प्रहलाद चक्रधारी पिता छोटू लाल चक्रधारी उम्र 38 साल पुराना गौरेला को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया। जिनसे काफी मात्रा में सट्टा पट्टी और नगद 8160 रुपये जप्त किया जाकर जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने कहा है कि अपराध एवं अपराधी हेतु जीपीएम जिले में कोई जगह नही है। ऐसे कृत्य करने वालो के ऊपर कड़ी वैधानिक कार्यवाही इसी प्रकार लगातार जारी रहेगी।

इस कार्यवाही में महत्त्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी, उप निरीक्षक शोभा यादव, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक अरुण तिर्की, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल एवं रवि त्रिपाठी की रही।