Home Uncategorized कांग्रेस-आप गठबंधन का निर्णय टला, सीटों के मुद्दे के बाद होगी घोषणा

कांग्रेस-आप गठबंधन का निर्णय टला, सीटों के मुद्दे के बाद होगी घोषणा

0

कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर घोषणा एक बार फिर कुछ दिनों के लिए टल गई है। कांग्रेस की ओर से सकारात्मक रवैया अपनाने के बाद अब सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के बाद घोषणा की जाएगी। बताया जाता है कि अब तीन-तीन-एक के फामूर्ले पर बातचीत अंतिम दौर पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली में वापस आने के बाद भी गठबंधन की घोषणा कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। बताया जा रहा है कि आप व कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर लडेगी और एक सीट आपसी सहमति से प्रदान की जाएगी। अब मुद्दा तीन सीट कौन-कौन सी होगी इस पर बातचीत करनी है। दरअसल गठबंधन के बाद यदि मन मुताबिक सीट न मिलने पर गठबंधन तोड़ा गया तो जनता में गलत संदेश जाएगा। यही कारण है कि कांग्रेस पहले यह सुनिश्चित करना चाहती है कि तीन सीट जो उसे चाहिए आप वहां से अपने प्रत्याशी वापस ले पाएगी या नहीं। कांग्रेस सीटो के मुद्दे को भी किसी भी प्रकार की घोषणा से पहले सुलझाना चाहती है। कांग्रेस के नेताओं के अनुसार इसी के बाद गठबंधन की घोषणा की जाएगी।